माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की गई जान, कई घायल, स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया- कहां के थे मृतक
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। साथ ही पीड़ितों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। वहीं, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे।
जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड चिकित्सा अधिकारी गोपाल दत्त ने 12 लोगों के मरने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से और जम्मू-कश्मीर से 1-1 लोग शामिल हैं। घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची:
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी, जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह, गाजियाबाद
धरमवीर सिंह सहारनपुर, यूपी
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह, सहारनपुर, यूपी
डॉ. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह, गोरखपुर, यूपी
विनय कुमार (24) महेश चंद्र, बदरपुर, दिल्ली
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे, बदरपुर, दिल्ली
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी, झांझर, हरियाणा
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। साथ ही पीड़ितों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। वहीं, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने भी मुआवजे का ऐलन किया। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे। हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Jan 2022, 8:23 AM