युवा कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ने पर श्रीनिवास बीवी का भावुक पोस्ट, उदय भान बने हैं नए युवा कांग्रेस अध्यक्ष
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि इस पूरे कार्यकाल में कोरोना काल से लेकर किसान आंदोलन तक, जनता से जुड़े मुद्दों से लेकर कई अहम चुनावों में मेरी ताकत बनकर अपना योगदान देने वाले उन तमाम कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जो रात दिन संगठन के लिए संघर्ष करते आए है।
भारतीय यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद श्रीनिवास बीवी भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी का भी जिक्र किया है।
श्रीनिवास बीवी ने लिखा, "4 वर्ष की उम्र थी, जब पिता का साया सिर से उठा, अम्मा को ही मां और पिता के किरदार में देखा, क्रिकेट खेलना शुरू किया, आंख में चोट लगी तो खेल को अलविदा कहा, और एक नए सफर पर निकल पड़ा, उस दौरान मेरे नेता राहुल गांधी जी ने कांग्रेस के फ्रंटल संगठन NSUI और IYC को एक नया रूप देने का जिम्मा संभाला था।"
श्रीनिवास बीवी ने आगे लिखा, "जननायक राहुल गांधी जी की कोशिश थी कि आम घरों के युवा निकलकर राजनीति में आएं और देश में बदलाव की क्रांति का चेहरा बनें, 2008 के उस दौर में मैं भी निकल पड़ा NSUI के रास्ते जननेता राहुल गांधी के पीछे-पीछे, न तो परिवार में कभी किसी ने राजनीति की थी न सपना देखा था। कर्नाटक के छोटे से गांव भद्रावती से IYC के ब्लाक अध्यक्ष से कभी विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन @IYC का अध्यक्ष बनूंगा वो आज भी एक ख्वाव की तरह है।"
उन्होंने कहा, "इस पूरे सफर के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का मार्गदर्शन मिला, मेरे नेता श्री राहुल गांधी जी ने जो भरोसा मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर जताया उसके लिए ताउम्र एहसानमंद रहूंगा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी हमेशा इस सफर में प्रेरणास्रोत रही, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी दीदी से विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने की हमेशा प्रेरणा मिली, संगठन महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में IYC संगठन को मजबूत करने का मौका मिला, IYC प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारू जी जिन्होंने हमेशा एक बडे भाई के तौर पर साथ निभाया, हर मुश्किल वक्त में आप सभी चट्टान की तरह साथ खड़े रहे।"
श्रीनिवास बीवी अपने पोस्ट में आगे लिखा, "भारतीय युवा कांग्रेस के साथ इस एक दशक से लंबे इस सफर में तीन-तीन IYC अध्यक्ष स्व डॉ. प्रज्ञा राजीव सातव जी, श्री अमरिंदर सिंह राजा जी, श्री केशव चंद यादव जी के साथ काम करने का मौका मिला। इस कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मार्गदर्शन किया, उनसे सीखने का मौका मिला। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना इस कार्यकाल का सबसे खास लम्हा रहा।"
उन्होंने कहा, "इस पूरे कार्यकाल में कोरोना काल से लेकर किसान आंदोलन तक, जनता से जुड़े मुद्दों से लेकर कई अहम चुनावों में मेरी ताकत बनकर अपना योगदान देने वाले उन तमाम कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जो रात दिन संगठन के लिए संघर्ष करते आए है।"
श्रीनिवास बीवी ने कहा, "मैं IYC के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों का भी विशेष तौर पर आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने रात दिन इस सफर में अपना योगदान दिया। IYC अध्यक्ष के तौर पर 5 साल 55 दिन लंबी ये पारी जब आज समाप्त हो रही है, तब राहुल गांधी जी और कांग्रेस के कार्यकर्ता के नाते एक नया सफर शुरु हो रहा है जो अंतिम सांस तक जारी रहेगा। सफर में हुई गलतियों के लिए सभी से हाथ जोड़कर क्षमायाचना, जिन्होंने स्नेह दिया, हमेशा दुआओं में रखा उनका आभारी हूं। भारतीय युवा कांग्रेस जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद। अंतिम अलविदा IYC।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Sep 2024, 10:42 AM