सोनभद्र नरसंहार: पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में लिया, आखिर क्यों डरी योगी सरकार?

सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को वहां जाने से पुलिस ने रोक दिया है।इससे नाराज प्रियंका गांधी समर्थकों के साथ नारायणपुर में धरने पर बैठ गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोनभद्र में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलने निकलीं प्रियंका गांधी के काफिले को प्रशासन ने बीच में ही रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले प्रियंका गांधी ने घायलों को देखने के लिए वाराणसी पहुंचीं। घायलों से मिली और उनका हाल चाल जाना। बता दें कि बुधवार को सोनभद्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसमें 25 लोग घायल भी हो गए थे

इसके बाद सोनभद्र में हुए नरसंहार में मारे गए परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी रवाना हुई, लेकिन उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा तो उनके काफिले को यूपी पुलिस द्वारा मिर्जापुर-वाराणसी सीमा के पास स्थित नारायणपुर गांव के पास रोक दिया गया। इससे नाराज प्रियंका गांधी समर्थकों के साथ नारायणपुर में धरने पर बैठ गई हैं। धरने पर बैठी प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं सोनभद्र हत्‍याकांड के पीड़‍ितों से मिलने के लिए जाना चाहती थी। मैंने यहां तक कह दिया था कि मेरे साथ केवल 4 लोग ही जाएंगे। हमें अभी भी प्रशासन जाने नहीं दे रहा है। इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया है।

प्रशासन द्वारा रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे पीडि़तों से मिलने से रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार चाहे कुछ भी कर ले, हम नहीं झुकेंगे।

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “यूपी के सोनभद्र में प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी परेशान करने वाली है। 10 लोगों की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वे अपनी जमीन छोड़ना नहीं चाहते थे। पीड़ितों के परिजनों से मिलने से प्रियंका गांधी को सत्ता द्वारा रोका जाना बीजेपी सरकार की असुरक्षा को दर्शाता है।”


इससे पहले यूपी में बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्षी दलों ने विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा किया है। समाजवादी पार्टी समेत अन्‍य दलों के नेता सदन के अंदर खड़े हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्‍यों ने विधानसभा अध्‍यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आसन तक पहुंच गए। हंगामे के समय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस जघन्‍य हत्‍याकांड पर अपना बयान दे रहे थे। सीएम योगी अपना बयान नहीं दे सके।

बता दें कि 17 जुलाई को सोनभद्र के उभ्भा गांव में 112 बीघा खेत के लिए 10 लोगों की लाशें बिछा दी गई थी। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए थे। उम्भा गांव में 112 बीघा खेत जोतने के लिए गांव का प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर 32 ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इन ट्रैक्टरों में करीब 100 लोग सवार थे। यह लोग अपने साथ लाठी-डंडा, भाला-बल्लम और राइफल और बंदूक लेकर आए थे और उन्होंने जबरदस्ती खेत को जोतना शुरु कर दिया। जिसका विरोध करने पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। वहीं इस मामले में 28 लोग नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Jul 2019, 1:42 PM