हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना में अब तक 21 लोगों की मौत, एक महीने के बाद भी शव मिलने का सिलसिला जारी

अधिकारियों के अनुसार, सुन्नी क्षेत्र में कोल बांध के नीचे आज सुबह लड़की का शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि लड़की का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में रामपुर जिले के समेज क्षेत्र में 31 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ के लगभग एक महीने बाद शिमला जिले से एक लड़की का शुक्रवार को शव बरामद किया गया, जिससे इस त्रासदी में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

अधिकारियों के अनुसार, सुन्नी क्षेत्र में कोल बांध के नीचे आज सुबह लड़की का शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि लड़की का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि लड़की की उम्र 14 या 15 साल होगी।

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि समेज त्रासदी में लापता हुए 36 लोगों की तलाश के लिए शुरू किए अभियान में अब तक कुल 21 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस के नेतृत्व में तलाश अभियान जारी है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia