झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर! मां बेटे समेत तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में हुई। एक खेत में मवेशी चराने गए लोग तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे जिस पर बिजली गिर गई। 

उन्हें यहां एक अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 35 वर्षीय महिला और उसके 10 वर्षीय पुत्र तथा लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अन्य तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक सबिता महतो ने अस्पताल जा कर पीड़ितों का हाल जाना।

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महतो ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की और उनसे प्रभावितों को उचित उपचार उपलब्ध कराने को कहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia