दिल्ली के आनंद विहार पर बेहद चिंताजनक हालात, घर जाने वाले हजारों मजदूरों का हुजूम, चौतरफा अव्यवस्था
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे और उत्तर प्रदेश रोडवेज को कौशांबी डिपो पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा है। चारों तरफ अव्यवस्था और अफरा-तफरी का माहौल है। सभी मजदूर किसी तरह अपने घरों को लौटना चाहते हैं, लेकिन जो इंतजाम किए गए हैं वह नाकाफी साबित हो रहे हैं।
देश व्यापी लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों का पलायन एक गंभीर और बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है और बिना तैयारी के प्रशासन और सरकारें बेबस नजर आ रही हैं। सबसे बुरे हालात दिल्ली-एनसीआर हैं जहां दिहाड़ी मजदूर, फैक्टरियों में काम करने वाले, रंगाई-पुताई, पीओपी आदि का छोटा-मोटा काम करने वालों का हाल बुरा है। इन जैसे हजारों मजदूरों ने अपने-अपने घरों की तरफ कूच कर दिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ बसों का इंतजाम किया है, लेकिन वह सब नाकाफी साबित हुआ है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आनंद विहार की तस्वीरें ट्वीट करते हुए इसे दर्दनाक दृश्य कहा।
दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शनिवार शाम पलायन करने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई जहां बदइंतजामी देखने को मिली.
आनंद विहार के अलावा भी दिल्ली के कई इलाकों से मजदूरों का पलायन जारी है। राजधानी के कई हिस्सों से मजदूरों का आनंद विहार और फिर वहां से उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने की कोशिश और कूच जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia