मन की बात में पहले होनी चाहिए मणिपुर की बात- खड़गे ने हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आपने अब तक एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की और आप अभी तक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से भी नहीं मिले हैं। ऐसा लगता है कि आपकी सरकार मणिपुर को भारत का हिस्सा ही नहीं मानती है। यह अस्वीकार्य है।

खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना
खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार की विफलता और पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को ट्वीट करके एक बार फिर पीएम मोदी को उनकी चुप्पी पर घेरा। खड़गे ने कहा कि आपके 'मन की बात' में पहले 'मणिपुर की बात' शामिल होनी चाहिए थी, लेकिन उम्मीद करना बेकार है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट में कहा, सीमावर्ती राज्य मणिपुर में स्थिति अनिश्चित और अत्यधिक परेशान करने वाली है। मणिपुर हिंसा को लेकर आपने अब तक एक शब्द भी नहीं बोला है। आपने हिंसा को लेकर अब तक एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है और आप अभी तक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से भी नहीं मिले हैं। ऐसा लगता है कि आपकी सरकार मणिपुर को भारत का हिस्सा ही नहीं मानती है। यह अस्वीकार्य है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और आपकी सरकार चीर निंद्रा में है। खड़गे ने पीएम मोदी को राजधर्म का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में शांति भंग करने वाले सभी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें और नागरिक समूहों को विश्वास में लेकर मणिपुर में पहले वाली सामान्य स्थिति को बहाल करें। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर का दौरा करने की इजाजत देने की भी मांग की।

बता दें कि 3 मई को मेईतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने की मांग के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा ने विकराल रूप ले लिया था और उस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। राज्य में पुलिस सेना और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद छिटपुट हिंसा की घटनाओं में लोगों की लगातार जान जा रही है। हिंसा की आग अब बीजेपी तक पहुंच चुकी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री के आवास पर भीड़ हमला कर चुकी है। इसके बावजूद पीएम मोदी ने राज्य के हालात पर अब तक एक शब्द नहीं बोला है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia