जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, कश्मीर यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी मारा गया

शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के बडगाम जैनपुरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गया है। कई घंटों तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 5 बड़े आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक कश्मीर का यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट्ट भी शामिल है। सुरक्षा बलों ने जिन 5 आतंकियों को मार गिराया है, इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद रफी भट्ट के साथ बिलाल मौलवी और आदिल मलिक, सद्दाम पद्दार और तौसीफ शेफ जैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं।

शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और जवाब में सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया।

वहीं इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो हुई है। ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल भी हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 May 2018, 1:46 PM