चौंकाने वाली खबर! एमपी के इंदौर में कोरोना के 61 ऐसे मरीज आए सामने जो घर से बिना निकले हो गए संक्रमित 

कोरोना प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश छठे नंबर पर है। मध्य प्रददेश में अब तक करोना के 5,9 81 के सामने आ चुके हैं। इनमें 2,866 केस सक्रिय हैं और 2844 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 271 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस का देश भर में कहर जारी है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोनो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इंदौर में अब ऐसे मरीज भी सामने आ रहे है जो घर से बाहर निकले नहीं और हो गए संक्रमित। खबरों के मुताबिक, ये मरीज न किसी के कॉन्टैक्ट में आए हैं और न ही वे कहीं गए। इसके बावजूद कोरोना से संक्रमित है। ऐसे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते है आखिरकार ऐसे लोग किस कारण से कोरोना का शिकार बन गए।

खबरों के मुताबिक, इंदौरा से अब तक 178 मरीज सामने आए हैं। जब इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता लगा कि कुछ मरीज पीलिया सहित अन्य बीमारी के इलाज के लिए गए थे और संक्रमण का शिकार हो गए। लेकिन इनमें से 61 मरीज ऐसे थे, जो न तो घर से बाहर निकले और न कहीं गए थे। स्थ्य अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि लॉकडाउन के बावजूद मरीज किस कारण संक्रमित हो रहे हैं। 50 फीसदी मामलों में मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री या ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं लग पा रही है। बताया जा रहा है कि शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज खजराना इलाके में मिले हैं।


गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 6088 नए केस सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 118447 तक पहुंच गई है। अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 66,330 सक्रिय केस हैं।

वहीं कोरोना प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश छठे नंबर पर है। मध्य प्रददेश में अब तक करोना के 5,9 81 के सामने आ चुके हैं। इनमें 2,866 केस सक्रिय हैं और 2844 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 271 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़े: कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 6088 नए केस, 148 की मौत, कुल संक्रमित 1 लाख 18 हजार के पार, अब तक 3583 मौतें

RBI ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती, सस्ती होगी लोन-EMI! 2020-21 में GDP नेगेटिव रहने का अनुमान

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 May 2020, 1:57 PM