यूपी के अमरोहा में चौंकाने वाला मामला! फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी में थे SDM, कटा चालान, भरना पड़ा भारी जुर्माना
उत्तर प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी के साथ सफर करते पाए गए। जिसके बाद उनके ऊपर 26000 का जुर्माना लगाया गया है।
यूपी के अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अमरोहा उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुधीर कुमार की आधिकारिक कार में वाहन के आगे और पीछे के छोर पर अलग-अलग नंबर प्लेट पाए गए हैं। कलेक्ट्रेट के बाहर वाहन खड़े देखे जाने पर 26 हजार रुपये का चालान किया गया है।
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, "जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
अधिकारियों के मुताबिक आरटीओ में रजिस्टर्ड नंबरों में से एक नंबर अलग तरह के वाहन का होता है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा नियमित जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया।
एक बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के एक सदस्य द्वारा इस बारे में अवगत कराने के बाद जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चेकिंग की गई। विभिन्न सरकारी विभाग अक्सर आधिकारिक उपयोग के लिए निजी वाहन किराए पर लेते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia