तो महाराष्ट्र में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार? शिवसेना के इस बयान से शाह खेमे में मची खलबली!
हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला जेल में हैं। इसी बात का जिक्र संजय राउत ने अपने बयान में किया है।
महाराष्ट्र में अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे को आए हुए पांच दिन बीत चुके हैं। खबरों के मुताबिक, शिवसेना सीएम पद और सरकार में आधा हिस्सेदारी पर अड़ी हुई है। शिवसेना की ओर से एक बार फिर बड़ा बयान आया है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हों। राउत ने कहा कि हमारे पास विकल्प है।
गौरतलब है कि हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला जेल में हैं। इसी बात का जिक्र संजय राउत ने अपने बयान में किया है। जेजेपी द्वारा बीजेपी को समर्थन देने पर यह कहा जा रहा था कि दुष्यंत के पिता जेल में हैं और उनकी इसी मजबूरी ने बीजेपी को समर्थन देने पर मजबूर किया है।
इससे पहले सोमवार को भी शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था। उन्होंने एनसीपी के समर्थन की खबरों पर कहा था कि इस पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि राजनीति में सब कुछ संभव है। राउत ने कहा कि हम सभी राम में विश्वास रखते हैं तो राम की तरह प्राण जाए पर वचन ना जाए की नीति अपनानी चाहिए। नतीजे आने के बाद ही शिवसेना ने साफ कर दिया था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जो उसकी डील हुई थी, उन्हीं शर्तों पर सरकार का गठन होगा।
खबरों के मुताबिक, 50-50 फॉर्मूले पर बीजेपी और शिवसेना राजी हुई थीं। इसका मतलब यह कि चुनाव के नतीजों के बाद अगर सरकार बनती है तो उसमें शिवसेना की 50-50 की हिस्सेदारी होगी। यानी कैबिनेट में शिवसेना के 50 प्रतिशत मंत्री होंगे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सीएम पद पर ढाई-ढाई साल के लिए सहमति बनी थी। यही वजह कि शिवसेना आज अड़ी हुई है और बीजेपी को उन वादों की याद दिला रही जिसका वचन उसने दिया था। वहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी, शिवसेना से किए गए अपने वादे से मुकर गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- Maharashtra
- Sanjay Raut
- बीजेपी
- शिवसेना
- महाराष्ट्र
- संजय राउत
- BJP-Shivsena
- महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन
- महाराष्ट्र में सरकार