शिवसेना विधायक ने RTO अधिकारी के साथ कथित तौर पर अभद्र भाषा में बात की, ऑडियो वायरल

हिंगोली जिले के कलमनुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बांगर ने पुसद में एक किसान के वाहन को रोकने के लिए अधिकारी को आड़े हाथों लिया।

फोटो: सोशल मी़डिया
फोटो: सोशल मी़डिया
user

पीटीआई (भाषा)

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता विधायक संतोष बांगर का एक ऑडियो क्लिप शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें वह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी के साथ फोन पर कथित तौर पर अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

हिंगोली जिले के कलमनुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बांगर ने पुसद में एक किसान के वाहन को रोकने के लिए अधिकारी को आड़े हाथों लिया।


विधायक को अभद्र भाषा में कहते सुना जा सकता है, ‘‘गरीब लोगों के वाहन न रोकें। आप गरीब लोगों के वाहन तो रोकते हैं, लेकिन उन वाहनों को नहीं रोकते, जो नियमित रूप से (नियमों का उल्लंघन करते हुए) चलते हैं। मुझे आरटीओ का काम सिखाने की जरूरत नहीं है। वाहन को छोड़ देना चाहिए। मुझे पुसद पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’

इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए बांगर से संपर्क नहीं हो सका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia