पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाले पत्र को शरद पवार ने किया खारिज, कहा सहानुभूति हासिल करने के लिए किया गया सब

शरद पवार ने कहा कि, ‘ मैंने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से बातकी जोकि सीआईडी के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने मुझे बताया कि पत्र में ऐसा कुछहै ही नहीं। पत्र का उपयोग लोगों की सहानुभूति लेने के लिए किया जा रहा है।’

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एनसीपी नेता शरद पवार ने उस पत्र को खारिज कर दिया है जिसके आधार पर जांच एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कथित साजिश होने का अंदाज़ा लगाया था। एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि एक रिटायर्ड सीआईडी अधिकारी ने उन्हें बताया है कि पत्र में ऐसा कुछ है नहीं और इसका इस्तेमाल सिर्फ सहानुभूति लेने के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी के मामले पर कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा

शरद पवार ने रविवार को पुणे में कहा कि, 'वे कहते हैं कि एक धमकाने वाला पत्र मिला है। मैंने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से बात की जोकि सीआईडी के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने मुझे बताया कि पत्र में ऐसा कुछ है ही नहीं। पत्र का उपयोग लोगों की सहानुभूति लेने के लिए किया जा रहा है।'

उन्होंने कि, 'जब एकसमान सोच वाले लोगों ने मिलकर एल्गार परिषद का आयोजन किया तो उन्हें नक्सली कहकर गिरफ्तार कर लिया गया। सब जानते हैं कि भीमा-कोरगांव में हिंसा किसने की लेकिन जिनका इससे कोई संबंध नहीं है, वे गिरफ्तार हो गए। यह सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग है बस।'

शरद पवार के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस द्वारा जो दस्तावेज बरामद किए गए और उनमें प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या की साजिश की बात आ रही है, उस पर शरद पवार जी संदेह कर रहे हैं।'

उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जी कि हमारे देश के नेता हैं किसी एक पार्टी के नहीं। फडणवीस ने कहा, 'शरद पवार से इतना नीचे गिरने की उम्मीद नहीं की जाती है। पुलिस के पास सारे सबूत हैं और सच सामने आ ही जाएगा।'

गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव में हिंसा भड़काने की साजिश के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के पास से एक पत्र बरामद हुआ, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ही तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हत्या किए जाने की योजना पर बात की गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। विल्सन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, ढावले को मुंबई से, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह पत्र विल्सन के दिल्ली के मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia