फ्लाइट में फिर शर्मनाक हरकत! न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में नशे में धुत एक यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब
आरोपी अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। छात्र नशे की हालत में था। इस घटना के बाद पीड़ित सह-यात्री ने चालक दल से पूरे मामले की शिकायत की।
फ्लाइट में एक बार फिर एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आई है। यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस में हुई है। बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने सह-यात्री पर पेशाब कर दिया। यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 में हुई। फ्लाइट ने शुक्रवार को रात 9 बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात 10 बजकर 12 मिनट पर विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया।
आरोपी अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। छात्र नशे की हालत में था। इस घटना के बाद पीड़ित सह-यात्री ने चालक दल से पूरे मामले की शिकायत की। खबरों के मुताबिक, पीड़ित यात्री पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं करना चाहता था, क्योंकि आरोपी छात्र ने माफी मांग ली थी और शिकायत करने से आरोपी छात्र का करियर खतरे में पड़ सकता था।
इस मामले में IGI एयरपोर्ट DCP का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली-JFK की उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया। एक यात्री द्वारा दूसरे पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के नाम से हुई है। वह यूएस में एक छात्र है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम घटना के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है।
बताया जा रहा है कि एअरलाइन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना आईजीआई हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को दी। एटीसी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसने विमान से उतरने के बाद आरोपी को फौरन हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।
पिछले साल भी ऐसी ही घटना हुई थी
इससे पहले 26 नवंबर 2022 को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के यात्री ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था।
यह घटना मीडिया में करीब एक महीने बाद सामने आई थी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया थी। उसे करीब 1 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटना की 12 घंटे के भीतर सूचना न देने के लिए एअर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Mar 2023, 11:59 AM