मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का सर्वर डाउन, पूरा सिस्टम हुआ ठप, उड़ानें प्रभावित, यात्रियों की लगी कतार
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का सर्वर डाउन होने से एयरपोर्ट का पूरा सिस्टम ब्रेकाडाउन हो गया है। इससे उड़ानों पर भी असर पड़ा है, जिससे टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ लग गई है।एयरपोर्ट का कहना है कि सिस्टम को ठीक करने पर काम चल रहा है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन होने से हड़कप मच गया है। गुरुवार शाम को एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन हुआ, जिसके बाद पूरा सिस्टम डाउन हो गया। इसका असर उड़ानों पर पड़ा है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।
मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का सिस्टम ब्रेक डाउन होने से उड़ानों पर भी असर पड़ा है। सर्वर डाउन होने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरोपर्ट अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम को दुरुस्त करने पर काम चल रहा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि बैगेज पॉइंट पर सर्वर डाउन होने से कोई 40 से 50 मिनट तक समस्या हुई थी, जो ठीक हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia