वाराणसी में पुलिस चौकी द्वारा वसूली की सूची सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने कहा- कार्यवाही करेंगे
उत्तर प्रदेश पुलिस खुलेआम वसूली के काम में लगी हुई है। इस बारे में यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ही वसूली की सूची सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वाराणसी पुलिस ने इस पर कार्यवाही की बात कही है।
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक पुलिस चौकी द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। यह सूची प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसमें वाराणसी के लंका थाने की चितईपुर चौकी द्वारा हर महीने अवैध वसूली की सूची है।
अमिताभ ठाकुर द्वारा शेयर की गई सूची में बीयर, देसी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों के साथ ही भांग के ठेके और गैस रिफिलिंग गोदामों से हर महीने वसूली जाने वाली रकम का जिक्र है।
अमिताभ ठाकुर द्वारा शेयर की गई सूची पर वाराणसी पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मामले को पुलिस अधीक्षक (अपराध) को कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia