कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना वायरस से निधन
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने करुणा शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने कहा कि मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का सोमवार देर रात यहां निधन हो गया। करुणा शुक्ला कुछ दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां देर रात उनका निधन हो गया। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रही करुणा शुक्ला बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहीं। वह 2013 में कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्ला के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, “मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Apr 2021, 11:38 AM