सुशांत केस में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने उठाया न्यायाधिकार का मुद्दा, कहा- मुंबई पुलिस पर आरोप खेदजनक
सुशांत केस में प्रसिद्ध वकील उज्जवल निकम ने कहा कि मामले की जांच वहीं हो सकती है, जहां अपराध घटा। दो राज्यों द्वारा अलग-अलग जांच से भ्रम की स्थिति पैदा होगी। चूंकि मामला बिहार पुलिस के न्यायाधिकार से बाहर है, तो वह सीबीआई जांच की अनुशंसा भी नहीं कर सकती।
जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में बिहार पुलिस पर निशाना साधा। निकम ने कहा कि मुंबई पुलिस के खिलाफ आरोप खेदजनक है, क्योंकि मामला बिहार पुलिस के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर का है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि मुंबई पुलिस मामले में हमेशा चुप रही या फिर कुछ नहीं किया।
उज्जवल निकम ने कहा, "बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया, जो खेदजनक और उत्साह घटाने वाला है। मामले की जांच वहीं हो सकती है, जहां अपराध घटित हुआ है।" निकम ने कहा कि दो पुलिस बलों द्वारा अलग-अलग जांच से भ्रम की स्थिति पैदा होगी, और क्योंकि मामला बिहार पुलिस के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर का है, तो वह सीबीआई से जांच के लिए अनुशंसा नहीं कर सकता।
प्रसिद्ध वकील निकम का बयान ऐसे समय आया है, जब सुशांत मामले में बीते कुछ दिनों से मुंबई और बिहार पुलिस के बीच सीधे टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। सुशांत को 14 जून को उनके बांद्रा के फ्लैट में मृत पाया गया था, जिसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों पर आरोप लगे, वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई और न्यायाधिकार क्षेत्र को लेकर भी खूब हो-हल्ला मचा।
इसके अलावा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मामले को सीबीआई को देने की मांग की।जबकि महाराष्ट्र सरकार ने मामले को सीबीआई को भेजे जाने का विरोध किया। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने कई बार कहा कि मुंबई पुलिस अच्छा काम कर रही है और सभी तरफ से मामले की जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia