तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

यूपी से लेकर बिहार तक लगातार जारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यूपी में जहां बारिश से अलग-अलग हादसों में 57 लोगों की जान चली गई है, वहीं बिहार में 3 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

user

नवजीवन डेस्क

बिहार में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिहार ही राजधानी पटना में शुक्रवार रातभर हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। शहर के सभी इलाके जलमग्न दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

वहीं आफत की बारिश से पटना में एक मौंत हो गई है, जबिक कैमूर में दो लोगों की जान गई है।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में घुटने से ज्यादा पानी भर गया है। वार्ड और आईसीयू में पानी भरा हुआ है। हालत यह है कि मरीजों को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

बिहार में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद और जहानाबाद समेत 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

दूसरी ओर यूपी का भी बुरा हाल है। यूपी में मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गई है। प्रदेश में बारिश के दौरान अलग-अलग हादसों में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

आफत की बारिश से दर्जनों मकान धाराशाई हो गए हैं। पिछले 24 घंटे से हो रही मसूलाधार बारिश में चारों तरफ से तबाही की खबर है।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

24 घंटे के भीतर पूर्वांचल में 17, अवध में 15, प्रयागराज में 14 और बुंदेलखंड में 7, सहारनपुर और कानपुर में 1-1 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बांदा जिले में आसमानी बिजली गिरने से 2 लोगों की जान चली गई।

तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद
तस्वीरों में देखें बिहार-यूपी में बारिश का तांडव, अब तक 60 लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia