उदयपुर में दो छात्रों में झड़प-बवाल के बाद सुरक्षा कड़ी, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

शुक्रवार शाम को झड़प के बाद जमकर बवाल मचा था। गुस्साई भीड़ ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई झड़प-बवाल के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उदयपुर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जिला प्रशासन ने कल रात (16 अगस्त) 10 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है। स्कूल, कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई हैं। अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह फैसला कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लिया है। फिलहाल शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। चारों तरफ दुकानें बंद है।

शुक्रवार शाम को झड़प के बाद जमकर बवाल मचा था। गुस्साई भीड़ ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। शुक्रवार शाम 7 बजे पुलिस को हालात कंट्रोल में करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन इलाके में तनाव है।  

उदयपुर के डीएम अरविंद पोसवाल के मुताबिक, अज्ञात लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, जो आगजनी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि आज कुछ लोग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे।


पूरा मामला क्या है?

10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर उसी स्कूल के अन्य छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

चाकूबाजी का मामला सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। आपसी लड़ाई के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में माना जा रहा है कि बच्चे की किडनी के पास चाकू लगा है। बच्चे की हालत नाजुक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Aug 2024, 9:43 AM