जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद
आतंकियों से मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों को बडगाम में फायरिंग की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सुरक्षा बल जांच कर रहे थे।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों के मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने के लिए कहा। लेकिन इसमें सवार आतंकी नहीं रुके और सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में यह आतंकी मारे गए। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे।
आतंकियों से मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों को बडगाम में फायरिंग की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सुरक्षा बल जांच कर रहे थे। आतंकियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान उनके ऊपर फायरिंग की गई।
राजौरी जिले के धंगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में चौकसी बढ़ा दी है, जिसमें सात नागरिक मारे गए थे और 14 घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Jan 2023, 11:23 AM