नोएडा में आज से 30 अप्रैल तक धारा 144 रहेगी लागू, पुलिस कमिश्नरेट का फैसला, जानें क्या है कारण?
रमजान, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं हाईस्कूल/इंटर की परीक्षा तथा सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 की तारीखों को देखकर यह फैसला लिया गया है, जिसे माहौल न बिगड़े।
गौतम बुद्ध नगर में 01 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 लागू करने का यह फैसला पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर द्वारा लिया गया है।
दरअसल, रमजान, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं हाईस्कूल/इंटर की परीक्षा तथा सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 की तारीखों को देखकर यह फैसला लिया गया है, जिसे माहौल न बिगड़े।
बता दें कि 02 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि और रमजान का माह शुरू हो रहा है। वहीं, 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 16 अप्रैल को हुनमान जयंती, 17 अप्रैल को ईस्टर और 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा की नमाज है। इसके साथ ही प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। गौतम बुद्ध नगर आयुक्त द्वारा आदेश की कॉपी में बताया गया है कि 09 अप्रैल को चार सीटों पर एमएलसी का चुनाव भी होना और 12 अप्रैल को मतगणना का कार्य।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia