Ukraine-Russia War: खारकीव पर जबरदस्त हमले के बीच दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की बातचीत कल होने की संभावना
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की बातचीत कल होने की संभावना है। पहले दौर की बातचीत में कुछ हल नहीं निकला था। इस बीच रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर पर जबरदस्त हमला किया है, जिसमें एक भारतीय छात्र की भी मौत हुई है।
रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत कल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रूसी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत बेलारुस के सीमावर्ती नगर गोमेल में हुई थी, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला था। इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर हमलों में तेजी कर दी थी।
इस दौरान यूक्रेन के दूसरे बडे़ शहर खारकीव पर रूसी हमलों में तेजी आने की रिपोर्ट मिल रही हैं। यहां कथित तौर पर एक भारतीय छात्र की भी रूसी फायरिंग में मौत हुई है। यूक्रेन सरकार ने दावा किया है कि रूसी हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 35 जख्मी हुए हैं। यूक्रेन का दावा है कि रूस ने शहर में मिसाइलों से हमले किए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia