पुणे में इस दिन से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, महाराष्ट्र सरकार का ऐलान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पुणे जिले में सभी कक्षाओं के सभी स्कूलों को सोमवार यानी 7 फरवरी से पूरे दिन (नियमित घंटे) खोलने की इजजात दे दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारें कोविड नियमों में ढील दे रही हैं। धीरे-धीरे स्कूल खोले जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पुणे जिले में सभी कक्षाओं के सभी स्कूलों को सोमवार यानी 7 फरवरी से पूरे दिन (नियमित घंटे) खोलने की इजजात दे दी गई है।


डिप्टी सीएम ने कहा, “यह पता चला है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 15-17 आयु वर्ग के लिए टीके का स्टॉक पर्याप्त नहीं है। आज और कल के लिए भी स्टॉक नहीं है, सोमवार तक नया स्टॉक मिल जाएगा। इससे इस क्षेत्र में इस आयु वर्ग का टीकाकरण कम हो रहा है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Feb 2022, 11:33 AM