क्या येदियुरप्पा का बचेगा ताज? दो घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

सुप्रीम कोर्ट अब से दो घंटे बाद तय कर देगा कि कर्नाटक के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का ताज बचेगा या नहीं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमाम संवैधानिक मूल्यों को ताक पर कर्नाटक के राज्यपाल ने बीजेपी के बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ तो दिला दी, लेकिन उनके सिर पर राजनीतिक अनिश्चितता की तलवार अभी लटक रही है। उन्हें आज सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट में साबित करना होगा कि उनके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों का समर्थन है।

गुरुवार को उन्हें शपथ दिलाई गई, लेकिन उनके शपथ से कोई चार घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधी रात से सुबह 5 बजे तक चली सुनवाई में आदेश दिया था कि येदियुरप्पा शुक्रवार सुबह कोर्ट खुलते ही समर्थक विधायकों की सूची कोर्ट को उपलब्ध कराएं।

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम में तीन जजों की बेंच करेगी। इस बेंच में जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टीस एस ए बोबडे शामिल हैं।

यदियुरप्पा को सुप्रीम कोर्ट में अपने वह दोनों पत्र जो उन्होंने 15 और 16 मई को राज्यपाल को सौंपे थे और समर्थक विधायकों की सूची सौंपनी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 May 2018, 8:04 AM