रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद संजय वर्मा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक नियुक्त
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति रश्मि शुक्ला को चुनाव आयोग के निर्देश पर पद से हटाए जाने के बाद की गई है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संजय वर्मा अभी तक विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे थे। वे 1990 बैच आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी नियुक्ति रश्मि शुक्ला की जगह की गई है।
प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी के पद से रश्मि शुक्ला को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने इस आदेश के साथ ही राज्य सरकार से महाराष्ट्र कैडर के तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम मांगे थे, जिनमें संजय वर्मा का भी नाम था। उनके अलावा अन्य दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में संजीव कुमार सिंघल और उनके बैचमेट रितेश कुमार शामिल थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia