संभल हिंसा सोची समझी रणनीति का हिस्सा, बेगुनाहों के साथ की गई गलत कार्रवाई: अफजाल अंसारी का आरोप

अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। सोची समझी रणनीति के तहत पहले उत्तेजना फैलाई गई और फिर नियंत्रण करने के नाम पर बेगुनाहों के साथ गलत कार्रवाई की गई।"

समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसरी
समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसरी
user

नवजीवन डेस्क

यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। सोची समझी रणनीति के तहत पहले उत्तेजना फैलाई गई और फिर नियंत्रण करने के नाम पर बेगुनाहों के साथ गलत कार्रवाई की गई।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि नब्बे प्रतिशत जनता ने व‍िपक्ष को नकारा है। अगर यही व्यवस्था रहा तो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को सौ प्रतिशत जनता स्वीकार कर लेगी। पीएम मोदी बताएं कि क्या झारखंड, बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है। इन राज्यों में बीजेपी को जनता ने खारिज कर दिया। उनका फोकस कहां है, सब जानते हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जो जीत दर्ज की है, उन लोगों का पहले नाम निकाल कर पढ़ लीजिए, खुद ये बात बीजेपी को नहीं पचेगी। पीडीए के लोग ही जीत गए है, कतार भले कोई हो।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia