EVM के मूवमेंट पर बवाल: राजभर ने कहा- BJP हताश होकर फर्ज़ी तरीके से गड़बड़ी करने में जुटी, अखिलेश भी उठा चुके हैं सवाल

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि 3 गाड़ियां EVM लेकर निकली है और ये बिना किसी को सूचित किए किया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार को बिना बताए और बिना फोर्स के EVM को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूपी समेत 5 राज्यों के कल नतीजे आने वाले हैं। लेकिन नतीजों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है बनारस में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी गई थीं। दो गाड़ियां निकल गईं लेकिन एक को सपा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है।

वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि 3 गाड़ियां EVM लेकर निकली है और ये बिना किसी को सूचित किए किया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार को बिना बताए और बिना फोर्स के EVM को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है। लेकिन उसे ढ़ककर ले जाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि ये घटना दर्शा रही है कि बीजेपी हताश होकर फर्ज़ी तरीके से गड़बड़ी कर रही है। हमने इसकी शिकायत आयोग को दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia