चुनाव से पहले राजस्थान BJP में बवाल जारी, कैलाश मेघवाल पार्टी से सस्पेंड, अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट कहना पड़ा भारी

कैलाश मेघवाल ने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रची जा रही है। वसुंधरा के समर्थकों को चुन-चुनकर बाहर किया जा रहा है। उनके खेमे को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

चुनाव से पहले राजस्थान BJP में बवाल जारी,  कैलाश मेघवाल पार्टी से सस्पेंड
चुनाव से पहले राजस्थान BJP में बवाल जारी, कैलाश मेघवाल पार्टी से सस्पेंड
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान चुनाव से ठीक पहले प्रदेश बीजेपी के अंदर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बवाल जारी है। हाल ही में एक बैठक के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताकर हड़कंप मचाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को बीजेपी ने बुधवार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। इसके बाद कैलाश मेघवाल ने एक बार फिर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कैलाश मेघवाल ने बुधवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नोटिस का अपना जवाब सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने मुझे निष्कासित कर दिया है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा।'' साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक लंबा पत्र लिखा है। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल पर एक बार फिर कड़ा प्रहार करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है?


कैलाश मेघवाल ने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान में गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रची जा रही है। वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुनकर बाहर किया जा रहा है। मुझे भी उनके खेमे का माना जाता है और उनके खेमे को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

मेघवाल ने कहा कि मैंने अपना स्टैंड ले लिया है। सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया गुटबाजी कर रहे हैं। मैंने पीएम को लिखे पत्र में सब कुछ विस्तार से लिखा है। मैंने लिखा है कि कौन गुटबाजी कर रहा है, कैसे कर रहा है, सब कुछ लिखा है। पार्टी को गड्ढे में फेंक दिया गया है। बीजेपी में बाहर से आने वाले नेताओं का बोलबाला है।

कैलाश मेघवाल ने सीपी जोशी को पुराना कांग्रेसी नेता बताते हुए कहा कि स्टार बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी एनएसयूआई से आए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं। दोनों को बीजेपी की विचारधारा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो सुविधा की राजनीति करने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं और सभी राजनेताओं से उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia