आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, लोग बंद करें बीफ खाना, रुक जाएंगी मॉब लिंचिंग की घटनाएं
इंद्रेश कुमार से पहले अलवर लिंचिंग के सवाल पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम गाय को न छुएं। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को पता है कि गाय को लेकर एक समुदाय उग्र हो गया है तो वे गाय को आखिर क्यों छूते हैं।
गाय के नाम पर देश भर में लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। इन्हें रोकने की कोशिश करने के बजाय आरएसएस और बीजेपी के नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता विनय कटियार के बाद आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिय है। मीडिया द्वारा अलवर मॉलिंचिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने कहा कि लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो इस तरह की अघटनाएं अपने आप रुक जाएंगी।
उन्होंने आगे कहा, “किसी भी मॉब की हिंसा वो आपके घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की हो वह कभी अभिनंदनीय नहीं हो सकती। लेकिन दुनिया के जितने भी धर्म हैं, उनके किसी एक धर्म स्थल पर बता दो जहां गाय का वध होता है।”
इंद्रेश कुमार से पहले अलवर लिंचिंग के सवाल पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम गाय को न छुएं। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को पता है कि गाय को लेकर एक समुदाय उग्र हो गया है तो वे गाय को आखिर क्यों छूते हैं।
बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।आरोप है कि पुलिस रकबर को अस्पताल ले जाने से पहले गाय को गोशाल छोड़ने गई। पुलिस ने रकबर को अस्पताल ले जाने में काफी देरी की। इलाज नहीं मिलने की वजह से रकब की मौत हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Mob Lynching
- मॉब लिंचिंग
- Beef
- Vinay Katiyar
- गाय के नाम पर हत्या
- Alwar Mob Lynching
- अलवर मॉब लिंचिंग
- आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार
- बीजेपी नेता विनय कटियार
- बीफ
- RSS Leader Indresh