Excise policy scam :शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 17 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे

कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली है। राउज एजेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिनों की और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सोमवार को मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें 17 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया। 

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया पर आबकारी मंत्री रहते हुए आबकारी नीति के जरिए जानबूझ कर कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। 

इससे पहले जब सिसोदिया ने अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाई थी तब सीबीआई की तरफ से अदालत में दलील दी गई थी कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो वो जांच और सबूत को प्रभावित कर सकते हैं। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि सिसोदिया ने अपने फोन इसलिए नष्ट कर दिये थे ताकि चैट को नष्ट किया जा सके। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia