देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में 1590 नए केस, 146 दिनों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 1,249 नए मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुवार 23 मार्च को कोरोना वायरस के 1300 नए संक्रमित मिले थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी।
देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए हैं, जो 146 दिनों में सबसे अधिक हैं। इस दौरान 6 मरीजों की हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 53,0824 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 910 मरीज ठीक हुए। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 44162832 हो गई है। शुक्रवार को देश में 9497 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206544324 वैक्सीनेशन हो चुका है।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 1,249 नए मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुवार 23 मार्च को कोरोना वायरस के 1300 नए संक्रमित मिले थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार 22 मार्च को कोरोना के 1133 नए संक्रमित मिले थे और पांच मरीजों की जान चली गई थी। इन आकंड़ों से जाहिर होता है कि देश में पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या तेजी से इजाफा हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia