खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5 फीसदी पहुंची, पिछले साल के मुकाबले दोगुना बढ़ गए दाम

तेल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों का असर आम इस्तेमाल की चीज़ों के दामों पर दिखने लगा है। नतीजतन खुदरा महंगाई दर चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

खाने-पीने की चीजों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मई में देश की खुदरा मुद्रा स्फीति दर बढ़कर पांच फीसदी के करीब पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 4.87 फीसदी रहा, जोकि साल 2017 के मई की तुलना में दोगुना है। पिछले साल इसी महीने में सीपीआई की दर 2.18 फीसदी थी, जबकि इस साल अप्रैल में यह 4.58 फीसदी थी।

उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की दर मई में बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई, जोकि इसके पिछले महीने 2.8 फीसदी थी।

खुदरा महंगाई दर  बढ़कर 5 फीसदी पहुंची, पिछले साल के मुकाबले दोगुना बढ़ गए दाम
खुदरा महंगाई दर  बढ़कर 5 फीसदी पहुंची, पिछले साल के मुकाबले दोगुना बढ़ गए दाम

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia