कल का दिन घाटी में सेना के लिए है मुश्किल? इन इलाकों पर सुरक्षाबलों की रहेगी नजर
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षबलों के लिए कल (शुक्रवार) का दिन बड़ा इम्तिहान वाला है। दरअसल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में कुछ देर के लिए ढील दी जाएगी। ऐसे में घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षबालों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षबलों के लिए कल (शुक्रवार) का दिन बड़ा इम्तिहान वाला है। दरअसल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में कुछ देर के लिए ढील दी जाएगी। ऐसे में घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षबालों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
हालांकि अभी तक कहीं से कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है। लेकिन कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। सूत्रों के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में पांच और दक्षिण कश्मीर में दो जगह पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं।
वहीं पाकिस्तान भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबार कर रहा है ताकि आतंकियों को घाटी में आतंकवाद फैलाने के लिए घुसपैठ कराई जा सके। कश्मीर घाटी के भी कई इलाके संवेदनशील हैं, जहां सेना को किसी अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार सेना ने ऐसी जगहों की पहचान भी की है। इसमें शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर शामिल हैं। बताया गया कि राज्य के कई अंदरूनी और सुदूर इलाकों में दुकानें दोपहर और शाम को खुल रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia