RBI क्रेडिट पॉलिसी: अभी सस्ती नहीं होगी EMI, 4 फीसदी ही रहेगा रेपो रेट, आरबीआई गवर्नर का ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और इसमें नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और इसमें नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रेपो रेट 4 फीसदी औऱ रिवर्स रेपो रेट 3.5 फीसदी पर बरकरार रहेगा। जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा। पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है। एमपीसी के 6 में से 5 सदस्यों ने यह फैसला किया है। इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।

RBI गर्वनर ने कहा है कि 2022-23 में 7.8 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रह सकता है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ का भी मानना है कि वैक्सीनेशन और अन्य जरुरी कदम उठाये जाने के चलते भारत तेजी के साथ विकास करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia