आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जताई चिंता, जल्द आ सकता है सरकार का फैसला

केंद्रीय बैंक के गर्वनर के बयान का अभिप्राय यह है कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक लाने वाली है और तब सभी क्रिप्टोकरेंसियों पर रोक लग सकती है। देश में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की नीति को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय रिर्जिव बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। टाइम्स नेटर्वक इंडिया इकोनोमिक की संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए दास ने कहा कि डिजिटिल करेंसी अलग चीज है और बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए व्यापार किया जाना बिल्कुल अलग चीज।

शक्तिकांत दास ने कहा, "आरबीआई और सरकार वित्तीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। हमने बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के लिए व्यापार केए जाने को लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। सरकार ने इस मसले की जांच का आदेश दिया और इस बाबत जल्द ही फैसला लिया जाएगा।"

केंद्रीय बैंक के गर्वनर के बयान का अभिप्राय यह है कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक लाने वाली है और तब सभी क्रिप्टोकरेंसियों पर रोक लग सकती है। देश में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की नीति को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia