चंडीगढ़ पर रार जारी: हरियाणा विधाानसभा के विशेष सत्र में अनिल विज बाेले- डटे रहेंगे
हरियाणा विधानसभा में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर हम नई राजधानी बनाए तो उसके लिए हमें केंद्र से पैसे मिलने चाहिए, जबतक सभी मुद्दों का एकल फैसला नहीं होगा हरियाणा यहां डटा रहेगा...
हरियाणा विधानसभा में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर हम नई राजधानी बनाए तो उसके लिए हमें केंद्र से पैसे मिलने चाहिए, जबतक सभी मुद्दों का एकल फैसला नहीं होगा हरियाणा यहां डटा रहेगा...जबतक हमें हिंदीभाषी क्षेत्र और SYL का पानी नहीं मिलता तबतक चंडीगढ़ हमारा है।
बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से भी चंडीगढ़ पर दावे को लेकर विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया है। इस प्रस्ताव पर राज्य की बीजेपी सरकार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का भी साथ मिल रहा है। हरियाणा ने चंडीगढ़ के मामले को आगे बढ़ाते हुए एसवाईएल का मुद्दा भी उठा दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia