आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा, कहा- राम का काम होकर रहेगा

अपने 4 दिवसीय राजस्थान दौरे पर उदयपुर में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष) प्रशिक्षण के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हमें राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। रविवार को राजस्थान के उदयपुर में संघ के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मोहन भगवत ने कहा कि राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा। सबको मिलकर करना है राम का काम। राम हमारे अन्दर रहते हैं खुद का काम खुद ही करना पड़ता है। सौंप देते हैं किसी को फिर भी खुद निगरानी करनी पड़ती है।”

मोहन भागवत के इस बयान को अयोध्या में राम मंदिर से जोड़ कर भी देखा ज रहा है। हालांकि उन्होंने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया। मोहन भागवत ने यह बयान राजस्थान के उदयपुर में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष) प्रशिक्षण के दौरान दिया है। यहां मोहन भागवत 4 दिवसीय दौरे पर गए हुए थे। इस संघ प्रशिक्षण शिविर में संघ के करीब 300 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। भागवत से पहले मुरारी बापू ने कहा था कि राम का काम सबको करना है। उसी को जोड़ते हुए भागवत ने कहा कि राम का काम होकर रहेगा।

अयोध्या की विवादित भूमि पर राम मंदिर बनाए जाने का मामला पिछले तीन दशकों से देश की राजनीती पर हावी होता आ रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में राम मंदिर बनाये जाने को लेकर उचित कदम उठाये जाने का जिक्र किया था।

बता दें कि आरएसएस लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी सरकार पर राम मंदिर को लेकर नाराजगी जता चुका है। इससे पहले एक आरएसएस नेता ने भागवत के हवाले से कहा था कि संघ लोकसभा चुनाव के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू कर देगा, चाहे केंद्र में किसी की भी पार्टी की सरकार बने।

गौरतलब है कि अयोध्या विवादित भूमि मामले को सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्था के द्वारा हल किये जाने का आदेश दिया था। जिसके लिए कोर्ट ने एक पैनल गठित किया था जिसमें, श्री श्री रविशंकर, मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्लाह और श्री राम पंचू को नियुक्त किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia