कावेरी जल विवाद के बीच चेन्नई में आईपीएल का आयोजन शर्मनाक: रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन में हो रही देरी पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके खिलाफ चेन्नई में हो रहे एक विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि प्रकृति के शोषण की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
अभिनेता रजनीकांत ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन में हो रही देरी पर कड़ी आपत्ति जताई है। बोर्ड के गठन में हो रही देरी के खिलाफ चेन्नई में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि जब तमिलनाडु में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग हो रही है, उस वक्त यहां आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैंस को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधनी चाहिए। रजनीकांत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को प्रकृति के शोषण की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
दक्षिण भारत के कई कलाकारों ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन में हो रही देरी पर चेन्नई के नादीगार संगम इलाके में इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया। इस विरोध-प्रदर्शन में रजनीकांत के अलावा कमल हासन, विजय और संगीतकार इलैय्याराजा जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Apr 2018, 6:41 PM