राजस्थान: गहलोत का बीजेपी पर हमला, कहा- BJP के लोग ही राजस्थान सरकार को ‘सर्कस’ बता रहे हैं

अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘सर्कस मैं नहीं बोल रहा हूं। इनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं, और सर्कस की तरह ही काम चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में जा रहा है।’’

फोटोः @ashokgehlot51
फोटोः @ashokgehlot51
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उनकी ही पार्टी के लोग ‘सर्कस’ बता रहे हैं। अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक टिप्पणी पर यह बात कही।

अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘मैनें यह नहीं कहा कि मैं इनको नीचा दिखाने के लिये बोल रहा हूं कि सर्कस है… सर्कस मैं नहीं बोल रहा हूं... इनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं, और सर्कस की तरह ही काम चल रहा है…कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है... कोई मंत्री इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में जा रहा है… विधायक धमकी दे रहे हैं और बाकी आप जानते हो राजस्थान के अंदर क्या स्थिति बन गई है।’’


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये (बीजेपी) बार-बार हवा में बातें करते हैं। यमुना का पानी लेकर आयेंगे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को नया नाम दे दिया। इनसे कुछ भी नहीं होने वाला है।’ गहलोत ने रविवार को जोधपुर में कहा था कि ‘‘राज्य में सरकार नहीं बल्कि ‘सर्कस’ चल रहा है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia