राजस्थानः टोंक में थप्पड़ कांड के बाद जमकर तांडव, 100 राउंड फायरिंग, कई गाड़ियों में आगजनी, अलर्ट पर पुलिस

विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ। आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। आगजनी हुई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा के बाद इकाले में तनाव है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की टीमें गांवों में लगातार गश्त कर रही हैं। दरअसल, टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की।

विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ। आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। आगजनी हुई। करीब 100 गाड़ियों जलकर राख हो गई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए। पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थको को हिरासत में लिया है।

आइए जानते हैं पूरा मामला?

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई। इन्हीं में से एक देवल उनियारा सीट भी है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनका चुनाव निशान धुंधला है। इस बीच नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के समय अमित चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इसी बीच, रात में नरेश मीणा के समर्थकों ने बवाल करना शुरू कर दिया। अमित चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं।

वहीं आरएएस अधिकारियों के संघ ने मीणा की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर बृहस्पतिवार से पूरे राज्य में ‘पेन डाउन’ हड़ताल की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia