राजस्थान: जयपुर में हादसा, निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन जगह खाली करवाने के साथ ही फंसे हुए लोगों की जानकारी जुटाकर उन्हें रेस्क्यू करने में जुटी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को शाम 10:31 बजे हुआ। हादसे के समय इमारत निर्माणाधीन थी। हादसे के बाद नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा कि गुरुवार को इस इमारत क दीवार में दरार आ गई थी, जिस कारण यह पूरी बिल्डिंग गिर गई। वहीं, हादसे के समय इमारत के अंदर कितने लोग से इसका पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन जगह खाली करवाने के साथ ही फंसे हुए लोगों की जानकारी जुटाकर उन्हें रेस्क्यू करने में जुटी है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia