दिल्ली में सर्दी के सितम के बीच टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 32 साल बाद जनवरी में इतने बरसे बदरा
1995 के पहले महीने में राजधानी में इतनी बारिश हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, 1950 के बाद से, दिल्ली में 1989 में जनवरी में 79.7 मिमी बारिश हुई थी, उसके बाद 1995 में इस महीने के बराबर बारिश हुई थी।
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश ने और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सर्दी के सितम के बीच राजधानी में बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। दिल्ली में इस साल जनवरी में अब तक 69.8 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 1995 के पहले महीने में शहर में इतनी बारिश हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, 1950 के बाद से, दिल्ली में 1989 में जनवरी में 79.7 मिमी बारिश हुई थी, उसके बाद 1995 में इस महीने के बराबर बारिश हुई थी।
शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 14.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में व्यापक बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 100 फीसदी दर्ज की गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia