दिल्ली-NCR में आफत की बारिश, फरीदाबाद में रेलवे अंडरपास के जलभराव में डूबी कार, ऑफिस से लौट रहे दो लोगों की मौत
गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर की ओर दोनों युवक आ रहे थे। इस दौरान बारिश के बाद ओल्ड रेलवे अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था। अंडरपास की ओर जाने लगे।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश का कहर जारी है। इस बीच फरीदाबाद से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। ओल्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की वजह से कार डूब गई। इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रेमाश्रय शर्मा और विराज के रूप में हुई है। दोनों यहां ग्रेटर फरीदाबाद में रहते थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में जॉब करते थे।
खबरों के मुताबिक, गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर की ओर दोनों युवक आ रहे थे। इस दौरान बारिश के बाद ओल्ड रेलवे अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था। अंडरपास की ओर जाने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोका। लेकिन कार सवार नहीं माने। इसके बाद कार के अंदर पानी भर गया और वह डूबने लगे। तभी आसपास के लोग आए और पानी के अंदर उतरकर पहुंचे। दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia