यूपी में रेल हादसा टला!, ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली लोहे की सरिया, ट्रेन पलटाने की थी साजिश

ट्रेन संख्‍या 14624 पातालकोट एक्‍सप्रेस के इंजन में लोहे की सरिया फंस गई। इससे चिंगारी निकलने लगी। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन को शिकार बनाने की कोशिश की गई है। इस बार ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि गेटमैन की सूचना पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। जिसके बाद बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है।

खबरों के मुताबिक, ट्रेन संख्‍या 14624 पातालकोट एक्‍सप्रेस के इंजन में लोहे की सरिया फंस गई। इससे चिंगारी निकलने लगी। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया। देलवारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक की शिकायत पर जखौराथाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia