बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर हमला करने की बजाए ‘मुक्केबाज’ मोदी ने अपने ही कोच आडवाणी पर जड़ा मुक्का: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को बॉक्सर बताते हुए कहा कि उन्हें लड़ना था बेरोजगारी,किसानों की समस्या और भ्रष्टाचार से लेकिन इसके बदले वह अपने कोच लाल कृष्ण आडवाणी को ही मुक्का मार दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुक्केबाज नरेंद्र मोदी से यह उम्मीद की गई थी कि वे बेरोजगारी, किसानों की परेशानी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर हमला करेंगे। लेकिन ऐसा करने की बजाय उन्होंने अपने कोच आडवाणी जी, नितिन गडकरी और जेटली पर ही मुक्का जड़ दिया। इसके बाद बॉक्सर मोदी भीड़ में गए और छोटे व्यापारियों और किसानों को पंच मारा।”
राहुल गांधी ने कहा, “पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी के रूप में रिंग में एक बॉक्सर डाला। 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा। दूसरे तरफ रिंग में खड़ा था- बेरोजगारी, किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार। भीड़ में हिंदुस्तान की जनता, नरेंद्र मोदी जी के कोच आडवाणी जी, उनकी टीम गडकरी, पूरे के पूरे सब खड़े थे। देश ने कहा कि चलो भईया बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा। किसानों की समस्या और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा। जनता की जेब में 15 लाख रुपये डालने के लिए लड़ेगा। लेकिन हुआ इसके उलट।”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी बॉक्सर रिंग में आए लेकिन उन्होंने भ्रष्ट्राचार, बेरोजगारी और किसानों की समस्या से लड़ने के बजाए अपने कोच आडवाणी जी को एक पंच मार दिया। फिर अपनी टीम के पीछे भागे और गडकरी, अरुण जेटली, एक-एक करके सबको मारा। जनता देख रही है कि अरे बॉक्सर ये क्या कर रहा है?”
उन्होंने आगे कहा कि बॉक्सर फिर रिंग से उतरा और भीड़ में घुसा। पहला काम उसने छोटे दुकानदारों को घूसा मारा, जीएसटी और नोटबंदी के रुप में। जब किसानों ने कहा कि हमारा कर्ज माफ कीजिए तो बॉक्सर ने उन्हें मारा। अब जनता को यह समझ में नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है। बॉक्सर को समझ में नहीं आ रहा कि इसको रिंग में किस चीज से लड़ना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia