चीन से सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- मोदी के सिवाय हर किसी को सेना पर विश्वास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा है। एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सेना के शौर्य पर विश्वास नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम की ‘कायरता ने चीन को हमारी जमीन ले जाने दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री के अलावा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।”
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीन पर मौजूद साक्ष्य इस ओर इशारा करते हैं कि चीन खुद को तैयार कर रहा है और अपनी स्थिति मजबूत बना रहा है। प्रधानमंत्री की निजी तौर पर साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी के कारण भारत को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि 15 जून को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति से निपटने के लिए एक अधिकारी सहित 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार सरकार से सावल पूछ रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार के इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा नहीं किया या घुसपैठ नहीं की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia