राहुल गांधी ने केरल के सीएम को लिखा पत्र, बाढ़ में मलप्पुरम में गिरे पुल को फिर से बनाने की मांग
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को खत लिखा है। राहुल ने मलप्पुरम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुंगथरा में कुरुम्बिलंगोड और चुंगथारा गांव के बीच केप्पिनिकादुव पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने केरल में हाल में आए बाढ़ में गिरे गिरे ब्रिज को बनवाने का आग्रह किया है।
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, “हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान मैं मलप्पुरम जिले के चुंगथारा पंचायत के कुरुम्बिलांगोड और चुंगथारा गांव के लोगों से मिला। बाढ़ के दौरान दोनों गांवों में भारी नुकसान हुआ है। काइप्पिनिकदावु पुल जोकि जीवन रेखा है जो इन दनों गांवों को चौलियार नदी से जोड़ता है, ढह गया है। इन गांवों के लोगों ने अपील की है कि इस पुल को दोबारा बनवाया जाए।”
सीएम को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस पुल को बनवाने के लिए कदम उठाएं। फिलहाल गांवों के बीच सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक अस्थायी पुल बनवाया जा सकता है।”
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने वायनाड का दौरा किया और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा था, “हमारी केरल में और न ही केंद्र में कोई सरकार है। लेकिन, आपको आपका हक दिलाना मेरा कर्तव्य है।”
बता दें कि केरल में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ मलप्पुरम् में 60 लोगों की जान गई है। वायनाड में बारिश की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Sep 2019, 2:06 PM