राहुल गांधी कल प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल, देशभर के कई बुद्धिजीवी भी रखेंगे अपने विचार

अजय राय ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ में संविधान बचाने को लेकर एक कार्यक्रम हुआ था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दूसरा कार्यक्रम शनिवार को प्रयागराज में होने जा रहा है, जिसमें राहुल गांधी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

राहुल गांधी कल प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल
राहुल गांधी कल प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को प्रयागराज में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के प्रेक्षागृह में संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में राहुल गांधी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिसमें देशभर से वक्ता शामिल होंगे और संविधान पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है। इस संबंध में राहुल गांधी कल यहां आएंगे और नागरिक समाज से बात करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी विचारधाराओं के बुद्धिजीवी भाग लेंगे।


अजय राय ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ में संविधान बचाने को लेकर एक कार्यक्रम हुआ था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दूसरा कार्यक्रम शनिवार को प्रयागराज में होने जा रहा है। अजय राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी शाम करीब चार बजे हवाईअड्डे पर उतरेंगे और साढ़े चार बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में परिचर्चा सत्र भी रखा गया है जिसमें राहुल गांधी अपने विचार रखेंगे। यह सत्र करीब डेढ़ घंटे का होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia