कोरोना से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारें, इस पर नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से बात करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह 9 बजे नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के साथ संवाद करेंगे। इस बातचीत में कोरोना से गिरी अर्थव्यवस्था को उबारने के उपाय पर चर्चा होगी। इस चर्चा को राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 9 बजे नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के साथ संवाद करेंगे। इस बातचीत में कोरोना से गिरती देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के उपाय पर चर्चा होगी। इस चर्चा को कांग्रेस और राहुल गांधी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।


गौरतलब है कि लॉकडाउन और उसके प्रभाव को लेकर पिछले महीने भारतीय मूल के 3 बड़े अर्थशास्त्री आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने एक लेख के जरिए केंद्र सरकार को कुछ अहम सुझाव दिए थे। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह रघुराम राजन से लंबा संवाद किया था और कोरोना संकट में अर्थव्यवस्था को संभालने के उपायों पर चर्चा की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia